इंदौर। कनाडिय़ा में गुरूवार रात एक पब पार्टी के दौरान चाकूबाजी की घटना हो गई। हमले में एमजी रोड़ इलाके में रहने वाले व्यापारी को चोट आई। उसे उपचार के लिये रात में पुलिस एमवाय लेकर पहुंची।
पुलिस के मुताबिक श्रेंयाश पिता मधुसुदन निवासी मोरजा रेसीडेंसी एमजी रोड़ को कनाडिय़ा पुलिस थाने के पुलिसकर्मी एमवाय लेकर पहुंचे थे। बताया जाता है कि बायपास पर एक होटल में चल रही पार्टी में कुछ लोगो ने उन पर हमला कर दिया। जिसके चलते उन्हें चोट आई। पुलिस ने मेडीकल कराने के बाद मामले में केस दर्ज किया है।
उधर, लसूडिय़ा में देर रात दो बजे के लगभग निरजंनपुर इलाके में ओमप्रकाश पुत्र सुखलाल पर उसकी ही रिश्तेदारों ने हमला कर दिया। बताया जाता है कि रात दो बजे घर से निकालकर भतीजे ओर उनके जमाई ने रॉड ओर डंडे से सिर फोड़ दिया। गंभीर हालत में उन्हें उपचार के लिये एमवाय में भर्ती कराया गया। बताया जाता है ओमप्रकाश ठेकेदार है। रात में उनके यहां पुताई का काम चल रहा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
इंदौर
पब पार्टी में विवाद, मारपीट, दूसरी घटना में ठेकेदार को रिश्तेदारों ने मारे चाकू
- 10 Nov 2023