इंदौर। पब में युवती से बात करने पर रईसजादों के दो गुट भिड़ गए। नशे में दोनों पक्षों में मारपीट हुई। बाउंसर हाकी और बेसबाल बैट लेकर टूट पड़े। युवकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। घटना उस समय हुई, जब पुलिसकर्मी कांबिंग गश्त कर रहे थे। लसूडिय़ा पुलिस ने दोनों पक्षों के सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
घटना द बैरल एंड क्रो क्लब पब की है। पार्टी करने पहुंचा विनय पाहूजा एक युवती से बात करने की कोशिश कर रहा था। पब संचालक गुरप्रीत के बेटे मनीसिंह उर्फ जसप्रीत ने इस पर आपत्ति ली तो विवाद शुरू हो गया। पाहूजा ने कहा कि युवती मेरे साथ पढ़ती थी। उससे मेरी दोस्ती है। हाथापाई की नौबत आई तो विनय ने भाई नयन खत्री, सार्थक डागोर आदि को बुला लिया।
साथियों के साथ पहुंचे युवकों ने पब में घुसने की कोशिश की, लेकिन गुरप्रीत और जसप्रीत ने रोक दिया। आरोप है कि बाउंसर विशाल व अन्य को बुलाया और हाकी-बेसबाल बैट से बुरी तरह पीटा। हमले में चारों युवक घायल हो गए। पुलिस ने सार्थक डागोर निवासी गौतमपुरा (पंढरीनाथ) की शिकायत पर केस दर्ज किया। पब संचालक गुरप्रीत के बेटे मनीसिंह उर्फ जसप्रीत ने भी आरोपी नयन, सार्थक, विनय व अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।
इंदौर
पब में विवाद, जमकर हुई मारपीट
- 19 Feb 2024