Highlights

इंदौर

परीक्षा देने के बाद भी लॉ विद्यार्थियों को रिजल्ट में बताया गैरहाजिर, शिकायत के बदल रहे परिणाम

  • 08 Apr 2022

इंदौर। जनवरी में विधि पाठ्यक्रम की आफलाइन परीक्षा का रिजल्ट देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने जारी करना शुरू कर दिया है, जिसमें बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। विद्यार्थियों के परीक्षा देने के बावजूद परिणाम में अनुपस्थित दर्शाए गया है। परेशान छात्रों ने रिजल्ट को लेकर आपत्ति उठाई है। मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन को शिकायत कर दी है। विश्वविद्यालय अब उन छात्रों के रिजल्ट में बदलाव करने में लगा है। परीक्षा परिणामों में संशोधन किया जा रहा है।
एलएलबी, बीकामएलएलबी, बीएएलएलबी, बीबीएएलएलबी के विभिन्न सेमेस्टर की परीक्षाएं 18 जनवरी से 18 फरवरी के बीच करवाई गई थीं। लगभग 12 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे। विश्वविद्यालय ने इनका रिजल्ट 20 मार्च से घोषित करना शुरू किया है। इसमें सैकड़ों विद्यार्थियों को रिजल्ट में एक व दो विषय में अनुपस्थित बताया गया है। सूत्रों के मुताबिक, परीक्षा केंद्र से उत्तरपुस्तिका भेजने में गड़बड़ी हुई है। इसके चलते विद्यार्थियों की कापियां अन्य कालेज के बंडल में रखी गई है, जिसमें सूची में विद्यार्थियों का नाम नहीं था। इसलिए अनुपस्थिति दर्शाई गई। बाद में कंप्य्टूर सेंटर ने भी रिजल्ट बनाकर अपलोड कर दिए। विद्यार्थियों ने अपनी आनलाइन अंकसूची देखी, जिसमें एक या दो विषय में नंबर नहीं दिए गए। बाद में विद्यार्थियों ने केंद्र से अपनी कापी के नंबर लाकर विश्वविद्यालय में जमा करवाए। मूल्यांकन से जुड़े कार्य में अधिकारियों ने गलती मानी और रिजल्ट में संशोधन किया जा रहा है। परीक्षा नियंत्रक डा. अशेष तिवारी का कहना है कि विद्यार्थियों की शिकायत मिली है। उसके बाद रिजल्ट में सुधार कर दोबारा जारी किया जा रहा है।