Highlights

उत्तर-प्रदेश

परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों की वैन पेड़ से टकराई, 4 की मौत

  • 27 Feb 2024

शाहजहांपुर। शाहजहांपुर जिले के कांट क्षेत्र में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे जा रहे छात्र-छात्राओं से भरी वैन स्टेट हाईवे पर जरावन गांव के पास मंगलवार सुबह पिछला टायर फटने से अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इसके बाद वैन पलट गई।इस हादसे में वैन में सवार 10 में चार परीक्षार्थियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह जख्मी हो गए। मरने वालों मेंं हरियापुर के स्कूल प्रबंधक अनिल मिश्रा की बेटी प्रतिष्ठा, मुनव्वरगंज बरेंडा के चंद्रपाल का बेटा अनुराग, नगला जाजू गांव के नीरज का बेटा अनुरूप, और बरेंडा गांव के महेंद्र की बेटी मोहनी शामिल हैं।
मंगलवार सुबह आंख खुलते ही लोगों को बड़ी अनहोनी की खबर मिली। कांट क्षेत्र के हरियापुर, बरेंडा, नगलाजाजू समेत कई गांवों के हाईस्कूल के छात्र और छात्राओं ने हरियापुर गांव के एक स्कूल से हाईस्कूल का फार्म भरा था, जिसका सेंटर जैतीपुर के एक इंटर कालेज में पड़ा था। मंगलवार सुबह 6 बजे एक ईको कार छात्र और छात्राओं को पेपर दिलाने ले जा रही थी। छात्र और छात्राओं को समय से कालेज छोड़ने की टेंशन में चालक ने गाड़ी को तेज स्पीड में दौड़ा दिया। स्टेट हाईवे पर जरावन गांव के पास पहुंचते ही वैन का पिछला टायर फट गया, जिससे अनियंत्रित होकर कार हाईवे किनारे एक पेड़ में जा घुसी। स्पीड इतनी तेज थी कि पेड़ से टकराने के बाद गाड़ी खंती में पलट गई। हादसे में हरियापुर के स्कूल प्रबंधक की बेटी प्रतिष्ठा और दो अन्य छात्रों की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि सात छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गए।  
साभआर लाइव हिन्दुस्तान