इंदौर। मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा की इन्दौर इकाई द्वारा राष्ट्रीय अग्रवाल वैश्य विधवा (कल्याणी), विधुर तलाकशुदा एवं अधिक उम्र के अविवाहित युवक-युवतियों का विशाल परिचय सम्मेलन एबी रोड़ स्थित द मीरा गार्डन में रविवार 3 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। इस परिचय सम्मेलन में अग्रवाल समाज से जुड़े कई परिवार शामिल होकर रिश्तों की तलाश करेंगे। वहीं परिचय सम्मेलन के लिए प्रत्याशियों की 215 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी है। महासभा के पदाधिकारियों द्वारा वृहद स्तर पर आयोजित परिचय सम्मेलन का प्रथम निमंत्रण खजराना गणेश को दिया। इस अवसर पर सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद थे। मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा प्रांतीय महामंत्री एवं संयोजक पूनम गर्ग ने बताया कि अग्रवाल महासभा द्वारा यह तृतीय परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें अग्रवाल वैश्य समाज के सभी विधवा, विधुर और तलाकशुदा अपने लिए जीवनसाथी का चुनाव कर सकेंगे।
इंदौर
परिचय सम्मेलन का प्रथम निमंत्रण खजराना गणेश को, विधवा-विधुर तलाकशुदा प्रत्याशियों का परिचय सम्मेलन 3 अक्टूबर को
- 28 Aug 2021