विदिशा। परंपरागत खेती से नाता तोड़कर आधुनिक खेती से नाता जोडकर एक ही वार में इतना मुनाफा हुआ कि खेती को लाभ का धंधा बन गया और इसकी मिसाल बनी है लटेरी के गांव चमर उमरिया की नैनीबाई जिन्होने 20 ग्राम हाइबीड बीज बो कर एक ही बार में 32 हजार रूपये से अधिक का मुनाफा कमाया है जबकि परंपरागत खेती में उन्हें इतना लाभ प्राप्त नहीं होता ।
विदिशा के ग्राम चमर उमरिया की रहने वाली नैनीबाई ने बताया कि वह अपनी दो हेक्टेयर भूमि पर पहले परंपरागत खेती में अपने पति का सहयोग करती रहीं। उसमें इतना लाभ नहीं हो पाता था । जव उन्होने आधुनिक खेती के वारे में सुना और इसके फायदे के वारे में पता किया तो उन्होने भी आधुनिक खेती करने की ठानी । उन्होने उद्यानिकी विभाग से हाईब्रिड सब्जियों के उत्पादन व उसकी खेती के बारे में जानकारी ली। इसके बाद वह बाजार से हाईब्रिड टमाटर का 20 ग्राम बीज खरीदकर ले आईं। उन्होंने रोपा लगाकर पौधे लाईन से लगाए तथा उनको सहारा देने के लिए बांस की लाईन लगाकर सुतली से पौधों को सहारा दिया।
नैनीबाई ने बताया कि कुछ समय बाद ही उन्हें हाईब्रिड टमाटर की खेती से अच्छा खासा लाभ हुआ है । उन्होंने करीब 32 हजार रूपये तक का मुनाफा हासिल किया। जबकि परंपरागत खेती में उन्हें इतना लाभ प्राप्त नहीं होता था। उन्होंने दूसरे किसानो से भी आधुनिक खेती करने की बात कहीं है ।
विदिशा
परंपरागत खेती से मोहभंग, 20 ग्राम बीज से कमाया 32 हजार रू का मुनाफा, आधुनिक खेती से मिला फायदा
- 08 Mar 2022