इंदौर । महालक्ष्मी नगर एम आर फोर के रहवासी संघ द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर खास पहल की जा रही है. यहां गणेश समूह की ओर से दर्शन करने पहुंच रहे भक्तों को प्रसाद के साथ पौधा भी वितरण किया जा रहा है, ताकि भक्त पौधा अपने घर पर लगा सकें। उसकी देखरेख भलीभांति कर सकें।
महालक्ष्मी नगर एम आर फोर रहवासी संघ युवा मण्डल अध्यक्ष ठाकुर संतोष सिंह ने बताया कि भक्तों को प्रसाद के साथ पौधा देकर उस पौधे का संरक्षण कर पौधे को बड़ा कराने का संकल्प भी दिलाया जा रहा है साथ ही पर्यवरण सुरक्षा को लेकर लोगों से अपील की गई है । आज महा आरती में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता व समाजसेवी मोहन सेंगर ने आरती कर भगवान गणेश जी का पूजन अर्चन कर भक्तों को प्रसाद में पौधे बाटे । इस अवसर पर श्री सेंगर ने कहा की त्योहारों के अवसर पर एवं उनके उपलक्ष्य में आयोजित किए जाने वाले धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजनों का बड़ा महत्व है। बच्चों में प्रतिस्पर्धा के साथ जीत की भावना भी विकसित करते हैं । विद्वानों के अनुसार गणपति प्रकृति और पर्यावरण का विराट रूप हैं। यह भी माना गया है कि गणपति अपने साथ हर साल केवल त्योहारों की रौनक नहीं लेकर आते हैं, बल्कि प्रकृति कैसे हमारी संस्कृति, सभ्यता और मानव जीवन से जुड़ी हुई है ।
इंदौर
पर्यावरण संरक्षण को लेकर खास पहल, भगवान गणेश पण्डाल में भक्तों को प्रसाद में बांटे पौधे
- 16 Sep 2024