Highlights

राज्य

पर्यटकों को दीवाना बना रहा छोटा भीम, लगातार टूरिस्ट के कैमरे में कैद हो रहा बाघ

  • 21 May 2022

उमरिया। बाघों के दीदार के लिए प्रसिद्ध बाधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ अपने नए-नए अंदाज में नजर आते हैं। कभी परिवार के साथ तो कभी पानी मे अठखेलियां करते। वहीं इन दिनों छोटा भीम बाघ बाधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली गेट से सफारी में गए पर्यटकों को दिखाई दे रहा है और अपना दीवाना बना रहा है।
छोटा भीम बाघ
छोटा भीम नर बाघ है और उसकी उम्र लगभग 5 साल है। बाघ छोटा भीम खितौली गेट के ढमाढमा नाला, वन तलैया, निगहा नाला सहित आसपास के क्षेत्र में आराम से भ्रमण करते पर्यटकों के कैमरे मे कैद हो जाता है और पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है। बाघ छोटा भीम इसी क्षेत्र को अपनी टेरिटरी बना ली है।