Highlights

इंदौर

परिवार को धमकाया, कार फोड़ी

  • 11 Aug 2023

इंदौर। रावजी बाजार थानांर्गत आलापुरा इलाके में बदमाश कार पर बीयर की बोतल रखकर पी रहा था गाली गलौज कर हंगामा कर रहा था। परिवार ने रोका तो आरोपी ने न केवल परिवार को धमकियां दी, बल्कि कार के कांच तक फोड़ दिए। पुलिस ने शमशाद बी पति सलीम खान आलापुरा ने शिकायत दर्ज कराई है कि आरोपी आरिफ पिता एहमद निवासी कलालकुई मस्जिद के पीछे ने कार पर बीयर की बोतल रख दी और पीने लगा। इस दौरान वह मेरे परिजन जेठानी, सास और ससुर को गालियां देने लगा। मना करने पर उसने बीयर की बोतल कार के कांच पर दे मारी और कांच पर दे मारा। जिससे कार का आगे का कांच टूट गया। वह यहीं नहीं रूका और हमें जान से मारने की धमकियां देकर भाग निकला। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

घायल की मौत
इंदौर। अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। देपालपुर इलाके में रविवार की रात करीब साढ़े सात से आठ बजे अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल चालक सतीश राठौर निवासी हातोद को टक्कर मार दी थी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और परिजन पहुंचे। हातोद के निजी अस्पताल ले गए, जहां से गोकुलदास हॉस्पिटल रेफर कर किया था, जहां इलाज दौरान दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम जांच शुरू कर दी है।

युवती से छेड़छाड़
इंदौर। युवती के साथ मनचले ने शादी का दबाव बनाते हुए छेड़छाड़ की, जब पीडि़ता ने उसके परिजनों को यह बात बताई तो मनचले की मां और भाई ने उसेधमकाया। पुलिस ने तीनों पर केस दर्ज किया है। चंदन रगन पुलिस के अनुसार  पीडि़त युवती की शिकायत पर आरोपी उमेर और उसके भाई व मां पर केस दर्ज किया है। दरअसल पीडि़ता पर आरोपी उमेर शादी का दबाव बना रहा था। उससे छेड़छाड़ करता था पीडि़ता ने यह बात उमेर की मां और भाई को बताई तो उन्होंने भी उमेर का साथ देते हुए लडक़ी को धमकी दी है।

सूने मकान से हजारों का माल उड़ाया
इंदौर। चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाया और यहां से नकदी सहित हजारों रुपए का माल चुरा ले गए। राजेंद्र नगर पुलिस ने बताया कि चोरी की वारदात कैलाश पिता रामलाल माहेश्वरी (61) निवासी विज्ञान नगर के सूने मकान में बीती रात हुई। अज्ञात बदमाश उनके मकान का ताला तोडकऱ अन्दर घुसे और ङ्क्षप्रटर, चांदी के सिक्के, नकदी करीब 23 हजार रुपए चुराकर ले गए । पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।