Highlights

इंदौर

परिवारिक विवाद में महिला ने किया सुसाइड

  • 16 Feb 2024

घर पर अकेली थी तब खाया जहर; दूसरे दिन अस्पताल में तोड़ा दम
इंदौर। बाणगंगा में रहने वाली एक शादीशुदा महिला ने जहर खा लिया। उसकी तबीयत बिगडऩे के बाद अस्पताल ले जाया गया। यहां दूसरे दिन मौत हो गई। पुलिस ने मामले में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बाणगंगा पुलिस के मुताबिक पूनम (32) पति भानू ठाकुर ने 14 फरवरी की दोपहर जहर खा लिया। बड़ी बेटी ने तबीयत बिगडऩे पर पिता को कॉल कर जानकारी दी। पति घर पहुंचा और पत्नी को अस्पताल लेकर गया।
गुरूवार रात पूनम ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। भानू के मुताबिक उनकी शादी को करीब 17 साल हो गए। तीन बच्चे हैं। बुधवार सुबह ईट की गाड़ी पर काम करने चले गए थे। पत्नी के बीच किसी तरह की बात भी नहीं हुई। पूनम की आत्महत्या को लेकर पुलिस जांच कर रही है।
बीमारी से परेशान ऑटो ड्रायवर ने खाया जहर
द्वारकापुरी इलाके में रनहे वाले एक ऑटो ड्रायवर ने बीमारी से परेशान होकर जहर खा लिया। परिजन उपचार के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचे। यहां मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक गिरीश (51) पुत्र किशनलाल शर्मा का अलग अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा था। परिवार की देखभाल को लेकर तनाव में थे। गुरूवार को उन्होंने जहर खाया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।