छतरपुर । पिछले लगभग एक महीने से छतरपुर शहर का सिविल लाइन थाना क्षेत्र चोरों के निशाने पर है। महीने में एक और बड़ी चोरी का मामला सामने आया है
जहां शहर के बजरंगनगर मोहल्ले में रहने वाले एक दुबे परिवार के यहां उस वक्त चोरी हो गई जिस वक्त की सभी सदस्य दुबई में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। तो इसी बीच मकान सूना था और इसी मौके का फायदा उठाकर चोरों ने लंबा हाथ साफ कर दिया। और इस चोरी में लगभग 15 लाख रूपए के जेवरात, नगदी चोरी किए गए हैं।
विदेश से लौटने के पहले ही मिल गई बुरी खबर
बजरंगनगर में रहने वाले अश्विनी दुबे अपनी पत्नि और बेटे के साथ 25 जुलाई को दुबई में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए गए थे। उन्हें एक अगस्त को वापस लौटना था। वे परिवार के साथ विदेश यात्रा का आनंद ले रहे थे तभी उन्हें पड़ोसी और उनके भाई ने सूचना पहुंचाई कि घर के पिछले हिस्से का एक दरवाजा खुला हुआ है। इस सूचना के बाद जब अश्विनी दुबे ने अपने भाई को घर भेजकर देखा तो पता चला कि पिछले दरवाजे से घर में घुसे चोरों ने भीतर रखी दो अलमारियों को तोड़कर इसमें रखी लगभग डेढ़ किलो चांदी, 10 से 15 तोला सोने के जेवरात व लगभग 7 हजार रूपए की नगदी चोरी कर ली।
अश्विनी दुबे ने बताया कि चोरों ने पेशेवर अंदाज में अलमारी के ऊपरी हिस्से को तोड़कर भीतर के लॉकर तोड़े हैं। उनकी मां के दिए हुए कुछ जेवरात भी इस चोरी में चले गए। घटना की जानकारी लगने के बाद सिविल लाइन पुलिस ने डॉग स्क्वायड के साथ घटना स्थल की जांच करते हुए फिंगर प्रिंट सहित अन्य सबूत जुटाए गए हैं। ष्टस्क्क लोकेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना की स्नढ्ढक्र दर्ज कर ली गई है। कितनी संपत्ति गई है इसका सही अनुमान फरियादी पक्ष द्वारा जब दिया जाएगा तब उसका लेख करेंगे। पुलिस चोरों को गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी है।
छतरपुर
परिवार गया दुबई, घर में 15 लाख की चोरी
- 03 Aug 2022