इंदौर। लसूडिय़ा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार के लोग वैष्णोदेवी गए थे। जब वापस लौटे तो घर में चोरी का पता चला। बदमाश यहां से दो लाख से ज्यादा का माल चुरा ले गए।
पुलिस के अनुसार तुलसीनगर निवासी रमाकांत पिता बालमुकुंद चौकसे ने चोरी का केस दर्ज कराया है। रमकांत ने बताया कि वे 29 जुलाई को परिवार के साथ वैष्णोदेवी दर्शन करने के लिए गए थे। 10 अगस्त को लौटे तो देखा कि उनके घर के दरवाजे के ताले टूटे हैं। घर में देखा तो अलमारियों की कुंडी भी टूटी थी। बदमाश चोरी में करीब चार तोला सोना, 3500 रुपये नकद व अन्य सामग्री को मिलाकर करीब दो लाख रुपये ले गए। शिकायत पर जांच के बाद बुधवार को पुलिस ने चोरी का केस र्दज किया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
दुकान को भी बनाया निशानी
स्कीम 114 निवासी इंदरदीप पिता नरेन्द्र सिंह ओबेराय ने इलेक्ट्रानिक दुकान में चोरी का प्रकरण लसूडिय़ा पुलिस को दर्ज कराया है। इंदरदीप ने बुधवार को पुलिस को सूचना दी कि उनकी गुरुकृपा मोबाइल व इलेक्ट्रानिक्स की दुकान है। मंगलवार रात बदमाशों ने छत पर बने टावर के गेट को तोड़कर दुकान में प्रवेश किया और फिर वहां से दो एलईडी टीवी, 10 ब्लूटूथ, 24 चार्जर, दो अंगूठी सहित सीसीटीवी की डीवीआर चोरी कर ले गए। डीवीआर चोरी होने के कारण चोरों के फुटेज भी नहीं मिल पाए हैं। वहीं स्कीम 78 निवासी राजेश पिता तुलसीलाल ने भी लसूडिय़ा थाने में चोरी की शिकायत की। उन्होंने बताया कि वे नया मकान बनवा रहे हैं। मंगलवार की रात बदमाश बिल्डिंग का ताला तोड़कर घुसे और बिल्डिंग मटेरियल का सामान चोरी करके ले गए। पुलिस ने बुधवार को केस दर्ज कर, बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
... यहां भी वारदात
उधर, सुखलिया के मकान में भी चोरी हो गई। हीरानगर पुलिस को रत्नेश अनुरागी ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके सूने मकान घुसे चोर गैस की टंकी, भगोने, टेबल चोरी कर ले गया। चोरी गए सामान की कीमत करीबन 40 हजार रु. बताई जा रही है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।
चोरी की होंडा छोड़ बुलेट सहित पांच अन्य वाहन भी चुराए
बुधवार की रात तिलक नगर इलाके में एक साथ आधा दर्जन गाडिय़ां चोरी हो गई। चोरों ने बिचौली इलाके से एक गाड़ी चुराई थी, तिलक नगर से जब बुलेट दिखी तो उस बाइक को छोड़कर बुलेट चुरा ले गए। वहीं पांच अन्य गाडिय़ां ले उड़े। घटना तिलक नगर थाना क्षेत्र के बृजेश्वरी मैन इलाके की है। यहां रहने वाले ओमप्रकाश मंडलोई ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे चोरों ने उनके घर से बुलेट चुराई है। जिस जगह उनकी बुलेट खड़ी थी वहां एक होंडा डीलक्स गाड़ी खड़ी हुई मिली। उस गाड़ी के बारे में उन्होंने जानकारी निकाली तो पता लगा कि यह बिचौेली मर्दाना के रहने वाले की है, जो रात में ही चोरी हुई थी। ओमप्रकाश मंडलोई के घर के पास ही जैन परिवार रहता है। उनके यहां से पल्सर, इसके अलावा पड़ोस से तीन और गाडिय़ां भी चोरी हो गई है। एक साथ लगभग आधा दर्जन गाडिय़ां चोरी होने से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। लोगों में पुलिस के प्रति नाराजगी भी है। मामले में तिलक नगर पुलिस से बात की गई तो उनका कहना था कि चोरी की कोई रिपोर्ट उनके वहां दर्ज नहीं हुई है। इधर यह भी बात सामने आई है कि इन बदमाशों ने लसूडिया में भी इसी तरह की वारदात की है। वहां भी पुरानी गाड़ी छोड़कर नई गाडिय़ां चुरा ले गए हैं।
इंदौर
परिवार गया वैष्णोदेवी, चोरों ने कर दी वारदात, ताला तोड़कर दो लाख से ज्यादा का माल चोरी
- 13 Aug 2021