Highlights

विदिशा

परिवार ने प्रसाद समझकर चूहामार दवा खा ली

  • 01 Aug 2022

4 सदस्यों को होने लगी उल्टी, जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया
विदिशा। सांची थाना अंतर्गत बड़वाई गांव में रहने वाले एक परिवार के 4 सदस्यों को जहरीले पदार्थ के सेवन के बाद विदिशा जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। दरअसल बड़वाई गांव के रहने वाले रनसिंह के परिवार के 4 सदस्यों ने हरतालिका तीज पर हुई पूजा के बाद घर में रखे प्रसाद को धोखे से चुहामार दवा समझकर खा लिया।
जिससे सभी को उल्टी होने के साथ तबीयत बिगडऩे लगी, गनीमत रही कि सभी को समय रहते जिला अस्पताल विदिशा में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल सभी खतरे से बाहर है। परिवार के सदस्यों ने बताया कि घर के मुखिया पूरन सिंह उनकी पत्नी मोहर वाई, दादी तुलसा वाई और 19 वर्षीय मीना बाई जहरीले पदार्थ खाने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराई गई है।