नोएडा. कोरोना की दूसरी लहर ने अब सिर्फ शहरों तक सीमित नहीं रह गई है. अब गांवों में भी कोरोना ने पैर पसार लिए हैं और जैसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, वो दिल दहला देने वाली हैं. जिस बात का अंदेशा पीएम मोदी से लेकर तमाम एक्सपर्ट को था, अब वो मंजर दिखने लगा है. हालात ऐसे हो गए हैं कि एक ही गांव में कई लोग कोरोना से जान गवा रहे हैं. ताजा मामला नोएडा वेस्ट के जलालपुर गांव का है जहां पर एक पिता ने अपने दोनों बच्चों को कोरोना की वजह से खो दिया.
नोएडा वेस्ट के जलालपुर गांव मे एक बेटे को मुखाग्नि देकर श्मशान से लौटे पिता ने ख्वाब में भी नही सोचा होगा कि थोड़ी देर बाद उन्हें दूसरे बेटे को भी कंधा देना होगा. लेकिन जो नहीं सोचा था, वहीं हुआ और पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया. जलालपुर गांव मे रहने वाले अतर सिंह के बेटे पंकज की अचानक मौत हो गई. बेटे को मुखाग्नि देकर सभी घर पहुंचे ही थे कि दूसरे बेटे दीपक ने दम तोड़ दिया. वो भी कोरोना से ही जंग लड़ रहा था. जवान बेटों का जनाजा देखने वाली मां पूरी तरफ से टूट गई हैं और लगातार बेहोश हो रही हैं.
गांव में कोरोना का तांडव
जलालपुर गांव में ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 10 दिनों में गांव मे 6 महिलाओं समेत 18 लोगो की मौत हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक 28 अप्रैल को गांव में ये मौतों का सिलसिला शुरू हुआ था जो अब तक जारी है. इसी गांव में ऋषि नागर की भी अचानक मौत हुई थी और उसी दिन उनके बेटे का भी देहांत हो गया. हैरानी की बात यह है कि गांव में ज्यादातर लोगों की मौत घरों मे हुई है. गांव वालों के मुताबिक सभी को पहले बुखार आया और ऑक्सीजन लेवल घटता चला गया. लगातार गांव मे हो रही मौतों से गांव वाले दहशत में हैं.
शहर में सक्रमंण कम, गांवों में बुरा हाल
अब तो ऐसे हालात हो गए हैं कि बस राज्य बदल रह रहे हैं लेकिन गांवों में स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. शहरों में तो सिर्फ अस्पताल में बेड मिलना मुश्किल हो रहा था, गावों में तो अस्पताल का मिलना ही चुनौती है. लोग तड़प-तड़प कर जान दे रहे हैं और स्वास्थ्य व्यवस्था के नाम पर कुछ भी देखने को नहीं मिल रहा. वैसे इस समय यूपी के शहरी इलाकों में कोरोना का संक्रमण कम होता दिख रहा है. राज्य में मामलों में कमी भी इसी वजह से देखने को मिल रही है. लेकिन अब कोरोना ने गांवो में दहशत फैलाना शुरू कर दिया है और जलालपुर जैसी कई घटनाएं होती दिख रही हैं.
credit- aajtak.in
देश / विदेश
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, कोरोना से एक बेटे की मौत, मुखाग्नि देकर श्मशान से लौटे, दूसरे बेटे ने भी दम तोड़ दिया
- 12 May 2021