Highlights

इंदौर

परिवार बाहर गया, चोरों ने कर दी वारदात, लाखों के जेवर और नकदी ले भागे बदमाश

  • 07 Sep 2021

इंदौर। एक सूने मकान को नकबजनों ने निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिए। संयोगितागंज पुलिस ने बताया कि वारदात कमलेश कौर निवासी चितावद के घर में हुई है।
फरियादी ने बताया कि वे परिवार के साथ बाहर गए हुए थे, जब लौटे तो घर के ताले टूटे मिले, अंदर जाकर देखा तो सामान भी अस्त-व्यस्त पड़ा था। अलमारी में रखे पुराने सोने-चांदी के जेवर जिसमें 40 साल पुराना बड़ा सोने का हार, दो छोटे हार, सोने की चूडिय़ां, टॉप्स, झुमकी, चेन, 7 अंगूठियां, एक मंगलसूत्र,  सोने की नथ सहित चांदी के भी जेवर चोरी हो चोरी गए। चोरी गए माल की कीमत 5 लाख से ज्यादा बताई गई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
... यहां भी हजारों का माल ले गए
जूनी इंदौर इलाके में खिड़की के रास्ते मकान में घुसे बदमाश हजारों के माल पर हाथ साफ कर गए। पुलिस के अनुसार लालबाग लाईन में रहने वाले राजू कनाड़े की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है। फरियादी ने बताया कि बीती रात खिड़की के रास्ते घर में घुसा बदमाश मंगलसूत्र, कान के टाप्स व नकदी 15 हजार रुपए ले गया।
मोबाइल दुकान को भी बनाया निशाना
भंवरकुआं इलाके में एक मोबाइल दुकान को बदमाशों ने निशाना बनाया है। भंवरकुआ पुलिस के अनुसार चोरी की वारदात श्रीराम नगर पालदा में हुई। फरियादी विजय पिता कैलाशचंद्र व्यास की यहां मोबाइल की दुकान है। बीती रात वे दुकान बंद कर घर चले गए थे। अगली सुबह आए तो दुकान का शटर उचका हुआ मिला। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो अलग-अलग कंपनियों के करीब 15 मोबाइल गायब मिले। चोरी गए मोबाइल की कीमत 2 लाख रु. बताई गई है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से तलाश शुरू कर दी है.