Highlights

इंदौर

परिवार से मारपीट, तीन घायल, धर्म परिवर्तन की सूचना पर पहुंचे थे कार्यकर्ता

  • 31 Mar 2023

इंदौर। समीपस्थ महू के कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले खान कॉलोनी में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 11.15 बजे हिंदू संगठन के लोगों ने एक मकान में जमकर तोडफ़ोड़ कर दी। बताया जा रहा है कि हिंदू संगठन को सूचना मिली थी कि खान कालोनी के एक घर में ईसाई धर्म में परिवर्तन कराया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और मौजूद लोगों के साथ मारपीट कर तोडफ़ोड़ करना शुरू कर दी। इस दौरान घर में कई महिलाएं और बच्चे भी थे। घायलों की संख्या फिलहाल तीन से चार बताई जा रही है।
इसके पहले भी लॉकडाउन में इसी मकान में हिंदू संगठन को सूचना मिली थी कि यहां पर धर्म परिवर्तन करवाया जाता है फिलहाल मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।घर में रहने वाले लोगों का कहना है कि घर के नीचे हमने छोटा सा चर्च बना रखा है और हम प्रार्थना कर रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने आकर हमारे घर और प्रार्थना घर में तोडफ़ोड़ करना शुरू कर दी। ये मकान रवि उपाध्याय का बताया जा रहा है। मामले में कोतवाली के इंचार्ज देवेश पाल का कहना है कि हिंदू संगठन के लोग खान कॉलोनी के एक मकान में पहुंचे थे यहां पर धर्म परिवर्तन होने की बात कह रहे थे। मौके पर जाकर देखा तो घर में कुछ लोग मौजूद थे। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।