Highlights

मनोरंजन

परिवार सहित दुबई शिफ्ट हुए आर. माधवन

  • 21 Dec 2021

अभिनेता आर. माधवन अपने स्विमर बेटे वेदांत को विंटर ओलंपिक्स-2026 की ट्रेनिंग में मदद करने के लिए पत्नी सरिता के साथ दुबई शिफ्ट हो गए हैं। उन्होंने कहा, "मुंबई में बड़े स्विमिंग पूल या तो कोविड-19 के चलते बंद हैं या प्रयोग में नहीं है...इसलिए हम दुबई आए। उनका (वेदांत) चुना हुआ पेशा...मेरे लिए अपने करियर से अधिक महत्वपूर्ण है।"