इंदौर। थाने से मंगलवार शाम संतरी को चकमा देकर फरार हुए रेप के आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। वह चंदन नगर में रिश्तेदार के यहां छिपा था। इसे लेकर पुलिस की किरकिरी हो रही थी। ऐसे में पुलिस ने उसके परिवार पर दबाव बनाया। तब परिवार ने ही उसे पकडऩे में पुलिस की मदद की।
परदेशीपुरा में 28 साल की महिला से रेप ओर धर्म परिवर्तन के मामले में थाने से फरार हुए आरोपी राहुल उर्फ जफर शेख निवासी आजाद नगर को पुलिस के जवान रोशन यादव ओर भोला ने पकड़ लिया। आरोपी को थाने लेकर आया गया है। बताया जाता है कि कार्रवाई के डर से वह भाग गया था। उसने बताया कि महिला ने उस पर झूठे आरोप लगाए थे।
राहुल उर्फ जफर के भागने के बाद हिंदूवादियों ने थाने घेरा था। इस पर एडिशनल डीसीपी अमरेन्द्रिसंह ने जफर को जल्द पकडऩे की बात कही थी। इसके बाद जफर के पिता को थाने में बैठाया गया। उसकी पत्नी ने पुलिस को जहर खाकर मरने की बात कही थी। लेकिन पुलिस ने साफ कह दिया था कि जफर उन्हें चाहिए। पिता के हिरासत में होने के बाद जफर के रिश्तेदारों के यहां होने की सूचना मिली। इसके बाद सिपाही मौके पर पहुंचे ओर उसे दबोच लिया।
इंदौर
परदेशीपुरा थाने से फरार रेप का आरोपी पकड़ाया
- 13 Jun 2024