मोहाली. लोग कहते हैं कि आदमी की किस्मत चंद मिनटों में बदल सकती है. ऐसा ही कुछ हुआ पंजाब के मोहाली में जहां 88 साल के एक बुजुर्ग की अचानक 5 करोड़ रुपये की लॉटरी लग गई, जिसकी खबर सुनकर वो खुशी से गदगद हो गए.
मामला मोहाली के डेराबस्सी का है जहां त्रिवेदी कैंप गांव में रहने वाले मंदिर के महंत द्वारका दास 5 करोड़ रुपये की लॉटरी जीत गए. लॉटरी में 5 करोड़ रुपये जीतने के बाद द्वारका दास के परिवार में जश्न का माहौल बना हुआ है. परिवार के लोगों ने बुजुर्ग को फूलों की माला पहनाकर इस जीत का जश्न मनाया.
दरअसल लॉटरी का यह टिकट महंत द्वारका दास के पोते ने अपने दादा के नाम पर जीरकपुर से खरीदा था. लोकेश कुमार नाम के शख्स ने बताया कि जीरकपुर-पंचकूला रोड पर उसकी लॉटरी की दुकान है. मंहत के पोते निखिल शर्मा लोहड़ी के मौके पर स्टोर पर आए और मकर संक्रांति का बंपर टिकट खरीद कर ले गए.
उन्होंने कहा कि संयोगवश उसके दादा इस लॉटरी को जीत गए और सीधे करोड़पति बन गए. गौरतलब है कि महंत का बेटा नरेंद्र कुमार एक ऑटो चालक है. लॉटरी जीतने के बाद उनके घर में बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है.
साभार आज तक
चंडीगढ़ + पंजाब
पलटी किस्मत, 88 साल के बुजुर्ग की लगी 5 करोड़ रुपये की लॉटरी

- 20 Jan 2023