सुशांत सिंह राजपूत का तो निधन हो गया. अब उनका पॉपुलर शो पवित्र रिश्ता कमबैक कर रहा है. शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है. अंकिता लोखंडे एक बार फिर अर्चना का रोल प्ले कर रही हैं. मगर उनके मानव अब बदल चुके हैं. मानव का किरदार शाहीर शेख निभा रहे हैं. जहां कई लोग शो का सेकंड सीजन आने से एक्साइटेड हैं, वहीं सुशांत के फैंस ने शो को बायकॉट करने की मांग की है.
सुशांत के फैंस की नाराजगी मानव का रोल है. उनके लिए सुशांत ही उनके मानव हैं. मानव के रोल और सुशांत के साथ फैंस का इतना गहरा कनेक्शन है कि वे किसी और एक्टर को मानव के रोल में देखना ही नहीं चाहते. सुशांत के फैंस अंकिता लोखंडे को ट्रोल कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस शो को बायकॉट करने की मांग की जा रही है. फैंस की इमोशनल भावनाएं आहत हो रही हैं. उनका कहना है कि कोई भी सुशांत को रिप्लेस नहीं कर सकता है.
मनोरंजन
पवित्र रिश्ता 2- सुशांत के फैंस कर रहे अंकिता लोखंडे ट्रोल
- 14 Jul 2021