उत्तराखंड के पवनदीप राजन को सोनी टीवी पर चले 12 घंटे के फिनाले के बाद सिंगिंग रिऐलिटी शो 'इंडियन आइडल सीज़न 12' का विजेता घोषित किया गया। पवनदीप को ₹25 लाख का चेक, इंडियन आइडल की विजेता ट्रॉफी और एक कार दी गई। कुल 6 फाइनलिस्ट में अरुणिता कांजीलाल और सायली कांबले क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं।
मनोरंजन
पवनदीप राजन बने 'इंडियन आइडल 12' का विजेता
- 16 Aug 2021