चंपारण। बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में दो-तीन दिन के दौरान संदिग्ध हालात में 16 लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। साथ ही, पूछताछ के लिए पांच लोगों को हिरासत में लिया है।
यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, पश्चिमी चंपारण में दो-तीन दिन के दौरान करीब आठ लोगों ने अपनी जान गंवा दी। अब यह आंकड़ा 16 पर पहुंच गया है, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया। जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि इस मामले में गांव वालों और पीड़ितों के परिजनों से बातचीत की गई, लेकिन जहरीली शराब के सेवन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। मामले की जांच की जा रही है।
डिप्टी सीएम ने कही यह बात
इस मामले में उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने बताया कि पश्चिमी चंपारण के एक गांव में संदिग्ध हालात में लोगों की मौत होने की जानकारी मिली है। इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि, स्थानीय लोग इस संबंध में कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं हैं। हम हालात पर बेहद करीब से नजर बनाए हुए हैं।
बिहार
पश्चिमी चंपारण में तीन दिन में संदिग्ध हालात में 16 की मौत
- 17 Jul 2021