Highlights

देश / विदेश

पश्चिम बंगाल के निकाय चुनाव में हिंसा व धांधली का आरोप, भाजपा का 12 घंटे का बंद

  • 28 Feb 2022

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के निकाय चुनाव में हिंसा व कथित धांधली के विरोध में भाजपा ने सोमवार को 12 घंटे का बंद बुलाया है। पार्टी ने इन चुनावों को मजाक बताते हुए पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ  आंदोलन का एलान किया। बंद के चलते ट्रेनें जहां यथावत चल रही हैं, वहीं सरकारी व निजी बसों का सीमित संचालन किया जा रहा है। इससे आवाजाही पर असर पड़ सकता है। इस बीच, राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने चुनाव आयुक्त सौरव दास को तलब किया है।
बंद सोमवार सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। पश्चिम बंगाल में रविवार को 107 नगरपालिकाओं के चुनाव हुए। चुनाव में 76.51 फीसदी वोट पड़े। बंगाल भाजपा ने राज्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर इन चुनाव में हिंसा व धांधली का आरोप लगाया है। पत्र में 27 फरवरी को हुए मतदान में 108 नगरपालिकाओं में हिंसा, हमले, आगजनी और कानून और व्यवस्था तंत्र की पूर्ण विफलता की शिकायत की है। पार्टी ने हिंसा में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ चुनाव अधिकारियों व राज्य पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत का आरोप लगया है। पार्टी ने इन चुनावों को अमान्य करार देने का एलान किया। 
लोकतंत्र का मजाक : भट्टाचार्य
बंगाल भाजपा के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि यह मतदान नहीं बल्कि लोकतंत्र का मजाक है। दक्षिण से उत्तर बंगाल तक हर नगरपालिका में सत्ताधारी दल के गुंडों ने चुनावों को तमाशा बना दिया। इसके विरोध में सोमवार को 12 घंटे के बंगाल बंद का आह्वान किया गया है।
हिंसा की छुटपुट घटनाएं, किसी की मौत नहीं हुई, गोली नहीं चली
उधर, बंगाल डीजीपी मनोज मालवीय ने कहा कि मतदान के दौरान हिंसा की छुटपुट घटनाएं हुईं। किसी की मौत या गोली चलने की घटना नहीं हुई। पुलिस ने हिंसा के सभी मामलों में कार्रवाई की है।
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य चुनाव आयुक्त सौरभ दास को सोमवार को स्थिति से अवगत कराने के लिए तलब किया है। बंगाल सरकार ने कहा कि राज्य चुनाव आयुक्त दोपहर 3.30 बजे राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात कर चुनाव पर अपनी रिपोर्ट देंगे।
साभार अमर उजाला