Highlights

देश / विदेश

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में लगी भीषण आग

  • 21 Jul 2023

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के हावड़ा में भीषण आग की घटना सामने आई है। वीडियो और तस्वीरों से इसकी विभीषिका का अंदाजा लगा सकते हैं। अभी तक किसी इंसान के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। डिविजनल फायर ऑफिसर रंजन कुमार घोष ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, "हमने सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी को रवाना कर दिया था। अभी 18 दमकल की गाड़ियां आग को काबू करने की कोशिश कर रही हैं। अभी किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। अभी आग लगने का कारण नहीं बता सकते।''
साभार लाइव हिन्दुस्तान