Highlights

इंदौर

पश्चिम रेलवे स्थापना दिवस ही भूल गई, 169 बरस पहले भारत में चली थी पहली रेल

  • 18 Apr 2022

इंदौर। पश्चिम रेलवे प्रशासन रेलवे का स्थापना दिवस ही भूल गए। रेल सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य जगमोहन वर्मा ने स्टेशन के बाहर प्रदर्शित स्टीम इंजन की पूजा करके स्थापना दिवस मनाया। 1853 में मुंबई के बोरी बंदर से ठाणे 33.7 किलोमीटर रेल पटरी पर गाड़ी चलाकर भारत में रेलवे की शुरूआत की गई थी।
इंदौर में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी और होलेकर राजवंश के बीच हुए करार के बाद खंडवा से इंदौर मीटर गेज रेल 1877 में चली थी। तब मात्र एक करोड़ में यह लाइन डाली गई थी। इंदौर में सूती कपड़ा मिों की भारी मशीनें हाथियों पर लाई जाने की वजह से रेलों की जरूरत महसूस की गई थी। तब घाट सेक्शन में विंध्याचल के पहाड़ों को सुरंगे बनाकर रेल लाइन बोगदों में से निकाली गई थी। 1978 के पहले भाप के दो इंजन रेल को खींचकर खंडवा से इंदौर लाते थे एक इंजन आगे एक पीछे लगता था।