स्मृति वन स्मारक पहुंचकर किया स्मरण, 1983 में 14 लोगों की गई थी जान
मंदसौर। करीब 40 साल पहले हुई जिले की सबसे बड़ी दिल दहला देने वाली घटना को रविवार को कांग्रेसजन ने याद करते हुए स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। 23 जुलाई 1983 को मंदसौर हुए गोलीकांड में 14 लोगों की मौत और 9 लोग घायल हुए थे।
कांग्रेस ने पशुपतिनाथ गोलीकांड के स्मृति दिवस पर जिला कांग्रेस अजा विभाग द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर स्थित स्मृति वन स्मारक पहुंच गोलीकांड में शहीद नागरिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। जिला कांग्रेस अजा विभाग के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस ने शहीदों का स्मरण करते हुए नपा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्मृति वन की उपेक्षा की कटु शब्दों में आलोचना की।
जिला कांग्रेस अजा विभाग अध्यक्ष संदीप सलोद ने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में मंदसौर की सबसे बड़ी हिंसक घटना के रूप में पशुपतिनाथ मंदिर गोलीकांड घटना दर्ज है। तत्कालीन समय में शासन और प्रशासन ने मृतकों को शहीदो का दर्जा देते हुये स्मृति उघान एवं स्माकर निर्मित किया था जिसकी लगातार उपेक्षा की जा रही है।
मंदसौर
पशुपतिनाथ मंदिर में गोलीकांड के मृतकों को श्रद्धांजलि
- 24 Jul 2023