Highlights

दिल्ली

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी, अब बढ़ेगी ठंड

  • 13 Dec 2023

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम ने फिर से करवट बदली है। राज्य के कुल्लू और लाहौल घाटी में सोमवार देर रात से लेकर मौसम खराब हो गया। बारालाचा सहित ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात हुआ है। वहीं, राजधानी शिमला और उसके आसपास इलाकों में आज धूप खिलने के साथ हल्के बादल छाए हुए हैं। वहीं, कश्मीर में भी बर्फबारी के आसार हैं। 16 दिसंबर तक अलग-अलग जगहों पर भारी बर्फबारी हो सकते हैं। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी दिख रहा है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार और झारखंड में भी तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, रोहतांग के साथ बारालाचा, सेवन सिस्टर पीक, हनुमान टिब्बा सहित ऊंची चोटियों में ताजा हिमपात हुआ है। मौसम के बदले तेवरों से समूची घाटी में शीतलहर चल रही है। वहीं, बर्फ के दीदार के लिए कोकसर में पूर्वाह्न 10 बजे बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे और खूब अठखेलियां कीं। इसके अलावा सिस्सू और अटल टनल के नोर्थ पोर्टल में भी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज राज्य के मध्य एवं उच्च पर्वतीय कुछ भागों में हल्की बारिश-बर्फबारी होने का अनुमान जताया गया है। इसके बाद 13 से 15 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना रहने के आसार हैं। 16 दिसंबर को फिर से कुछ भागों में बारिश-बर्फबारी हो सकती है। प्रदेश में 17 दिसंबर से मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। शिमला में न्यूनतम तापमान 3.9, जबकि सुंदरनगर में 0.1 डिग्री, भूंतर में 1.6 कल्पा में माइनस 2.4, धर्मशाला 4.2, उना 3.0, नाहन 6.1, पालमपुर 4.0, सोलन 1.6, मनाली 1.7, मंडी 1.7, चंबा 5.8, डलहौजी 4.4, कुफरी 2.2, नारकंडा 0.5 और रिकांगपिओ में 0.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ के असर से 16 दिसंबर को घाटी के अलग-अलग इलाकों में हिमपात होने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण न्यूनतम तापमान में मामूली सुधार हुआ है। इससे 16 दिसंबर की रात के दौरान कश्मीर के उत्तर और उत्तर पूर्वी हस्सिों के अलग-अलग ऊंचे इलाकों में बहुत हल्का हिमपात होने का आसार हैं। वहीं, 21 दिसंबर तक जम्मू-कश्मीर के अधिकांश स्थानों पर मौसम शुष्क रहने और गंभीर ठंड की स्थिति जारी रहने के अनुमान हैं। कश्मीर डिवीजन में कई स्थानों पर हल्का से मध्यम कोहरा भी जारी रहने के आसार हैं। श्रीनगर में सोमवार को मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई। सोमवार को यहां का न्यूनतम तापमान शून्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस और पहलगाम में 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
साभार लाइव हिन्दुस्तान