संत कबीर नगर. उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में जबरन धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. यहां के रहने वाले समीर खान नाम के युवक ने गोवर्धन सैनी बनकर फेसबुक पर एक लड़की से पहले दोस्ती की. इसके बाद प्यार के जाल में फंसाकर उससे शादी की. जब लड़की को इस बात का पता चला तो मामले की शिकायत पुलिस से की. पीड़िता ने जबरन धर्म परिवर्तन, गर्भपात, मारपीट और बेचने का आरोप लगाया है. दरअसल, पूरा मामला यूपी के संत कबीर नगर के मगहर कस्बे का है. यहां के रहने वाले समीर खान ने साल 2020 में गोवर्धन सैनी बनकर मध्य प्रदेश की एक लड़की से फेसबुक पर दोस्ती की. दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. गोवर्धन मध्यप्रदेश पहुंच गया. वहां उसने लड़की से शादी की और उसे संत कबीर नगर ले आया. यहां वह शहरी क्षेत्र में किराए पर रह रहा था. दोनों का रिश्ता लगभग 2 साल तक चला. इसी बीच अचानक गोवर्धन का बैंक पासबुक लड़की के हाथ लग गया, जिसमें उसका नाम समीर खान दर्ज था.
साभार आज तक
उत्तर-प्रदेश
पहचान छिपाकर लड़की को दिया धोखा, धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव
- 27 Jul 2023