पीथमपुर। धार के पीथमपुर में मीट दुकानदार की दिनदहाड़े गला काटकर हत्या कर दी गई। मंगलवार दोपहर हुई इस घटना का रुढ्ढङ्कश्व ङ्कढ्ढष्ठश्वह्र भी सामने आया है। ङ्कढ्ढष्ठश्वह्र में दिख रहा है कि आरोपी पहले बेरहमी से दुकानदार की पिटाई करता है, फिर गला रेतकर उसकी हत्या कर देता है। इसके बाद बेखौफ होकर वहां से निकल जाता है।
वारदात पीथमपुर के सेक्टर-3 बगदून थाना इलाके में तालाब किनारे की है। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान संतोष खटीक (50) के रूप में हुई है। वह तालाब किनारे मीट की दुकान चलाता था। एक युवक ने उसका गला रेत दिया। फिलहाल आरोपी युवक की पहचान नहीं हुई है। उसका पता लगा रहे हैं।
पीडि़त गुहार लगाता रहा, आरोपी बोला- लाइफ बर्बाद कर दी
वारदात का जो वीडियो सामने आया है, उसमें आरोपी युवक, संतोष की पिटाई करते हुए बार-बार गालियां देते नजर आ रहा है। आरोपी कहता है कि तू खुद को समझता क्या है, मेरी लाइफ बर्बाद कर दी। वहीं पीडि़त रोते हुए उससे पिटाई नहीं करने और छोडऩे की गुहार लगाता रहा। आरोपी ने उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, फिर गला काटकर उसकी जान ले ली।
किसी बात पर झगड़ा, फिर कर दी हत्या...
थाना प्रभारी आनंद तिवारी के अनुसार, घटना दोपहर 3 बजे के बाद की है। पुलिस को चश्मदीद ने बताया कि मृतक और आरोपी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद के दौरान ही आरोपी ने चाकू से मीट दुकानदार की गर्दन पर कई वार किए। दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान कई लोग भी वहां से गुजरे लेकिन किसी ने उसे रोकने की कोशिश नहीं की। इन्हें में से किसी ने वारदात का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
धार
पहले अधमरा किया, फिर गला रेतकर मार डाला
- 14 Sep 2022