इंदौर। एक युवती को बैंगलुरु के बिजनेसमैन ने शादी का झांसा देकर फोटो वीडियो लेकर ब्लैकमेल किया। युवती ने बताया कि मेट्रीमोनियल साइट पर मैंने शादी के लिए विज्ञापन दिया था। वहीं से आरोपी ने मेरा नंबर लेकर मुझसे बातचीत की। काफी समय तक बातचीत होने के कारण वह आरोपी पर भरोसा करने लगी थी।
रावजी बाजार पुलिस ने 25 साल की संभ्रात परिवार की युवती की शिकायत पर कपिल वालेचा निवासी बैंगलुरु के खिलाफ सेक्सटॉर्शन और ब्लैकमेलिग की धाराओं में केस दर्ज किया है। पीडि़ता ने पुलिस को दी गई कहानी में बताया कि कपिल मूल रूप से बिलासपुर छत्तीसगढ़ का रहने वाला है।
जीवनसाथी डॉट कॉम पर पीडि़ता ने शादी की प्रोफाइल बनाई थी। यहां युवती को कपिल वालेचा ने अक्टूबर 2023 को रिक्वेस्ट भेजी। इस दौरान बातचीत में उसने इंस्टाग्राम आईडी मांगी। मैसेज करने के बाद इंस्टाग्राम पर दोनों की चैटिंग होने लगी। फिर उसने वॉट्सएप नंबर मांगा। दोस्ती होने के चलते उसे वॉट्सएप नंबर भी दे दिया। इसके बाद दोनों की मोबाइल पर बात होने लगी। वहीं वॉट्सएप पर चैटिंग भी होती रही। इस दौरान पीडि़ता को कपिल पर भरोसा हो गया।
कपिल वालेचा ने पहचान होने के 10 से 15 दिन बाद शादी को लेकर बात की। जिस पर उस पर भरोसा हो गया। इसके बाद रात में वह वॉट्सएप ओर इंस्टाग्राम से कॉल कर न्यूड होकर बात करने के लिये कहने लगा। शुरुआत में इंकार किया तो कहा कि यह सब सामान्य बातें है। वैसे भी शादी करना है तो भरोसा करना पड़ेगा। आरोपी ने युवती के वीडियो को स्क्रीन रिकॉर्डर से अपने मोबाइल में ले लिया और वीडियो के साथ छेड़छाड़ करके वायरल करने की धमकी देने लगा। इसी बात को लेकर वह दबाव बनाता रहा और वीडियो पर कॉल पर बात करने के लिए कहता रहा। इससे परेशान होकर पीडि़त युवती ने बात करना बंद कर दी। तब आरोपी कपिल ने कहा कि वह अगर ऐसा नहीं करेगी तो उसके वीडियो वायरल कर देगा। वहीं खुद तो शादी नहीं करेगा और कहीं करने भी नहीं देगा। युवती ने काफी परेशान होकर परिवार को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस अफसरों के पास पहुंचकर कपिल वालेचा शिकायत कर दी।
इंदौर
पहले की दोस्ती, फिर ब्लैकमेल किया
- 28 Nov 2023