Highlights

इंदौर

पहले कार चुराते फिर करते थे वारदात

  • 14 Aug 2021

दो शातिर चोर गिरफ्त में, लाखों रुपए का माल बरामद, एक दर्जन से अधिक वारदातें कबूली  
इंदौर। क्राइम ब्रांच ने ऐसे दो शातिर चोरों को गिरफ्त में लिया है, जो चोरी करने जाते थे पहले कार चुराते थे, फिर वारदात करने पहुंचते थे। आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में एक दर्जन से अधिक चोरी की वारदातें कबूली हैं। इनकी निशानदेही पर लाखों रुपए का चोरी का माल और दो चार पहिया वाहन भी पुलिस ने बरामद किए हैं।
एएसपी (क्राइम) गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि अंतरराज्यीय नकबजनी गैंग के दो सदस्य देवेंद्र उर्फ देव और पवन उर्फ भूरा उर्फ अंकुश आर्य पिछले काफी समय से सुनसान घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। सूचना मिली थी कि ये चोरी की गई कारों से चोरी किए सोने-चांदी के जेवरात सस्ती कीमत में बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। इस पर टीम ने मुखबिर की सूचना पर दोनों को लसूडिय़ा थाना क्षेत्र के हनुमान बावड़ी के पास स्कीम नंबर 78 से हिरासत में लिया गया।
पुलिस को करते रहे गुमराह
पूछताछ में इन्होंने अपना नाम देवेंद्र उर्फ देव पिता रामलाल गुर्जर निवासी गंगा नगर एरोड्रम और पवन उर्फ भूरा उर्फ अंकुश पिता रामदास आर्य निवासी रामकृष्णबाग कालोनी खजराना बतायास। दोनों से पूछताछ की गई तो ये गुमराह करते रहे। इनके बैग से सोने चांदी के जेवरात बरामद किए गए। सख्ती से पूछने पर इन्होंने कई थाना क्षेत्रों की चोरी की वारदात कबूली।
गुजरात से चुराए वाहन
साथ ही फोर व्हीलर वाहनों को विजयनगर एवं दाहोद गुजरात से चोरी करना बताया गया। पूछताछ में बदमाशों ने एक दर्जन से अधिक चोरी की वारदात कबूली है। पुलिस को शंका है कि इनसे चोरी की अन्य वारदातों का खुलासा हो सकता है।
नंबर प्लेट बदल देते थे
पूछताछ में बदमाशों ने कबूला की ये गाड़ी चोरी कर उसकी नंबर प्लेट बदल देते थे। फिर सूने घरों की रैकी कर वारदात को अंजाम देते थे। बदमाशों ने महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान की चोरी की वारदात कबूली है। ये फरारी काटने के लिए अन्य स्थानों पर जाते और वहां भी वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने बताया कि दोनों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
सुराग लगते ही दूसरी कार चुरा लेते थे बदमाश
एएसपी के मुताबिक भूरा पर इंदौर, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात और भोपाल में चोरी और डकैती के 24 मामले दर्ज है। देव पर भी 16 केस दर्ज हो चुके हैं। आरोपित चोरी के वाहनों से सूने मकानों की रैकी करते थे। जैसे ही कार के फुटेज वायरल होते उसे लावारिस छोड़ दूसरी कार चुरा लेते थे। पुलिस अन्य घटनाओं में पूछताछ कर रही है।