इंदौर। 23 साल की युवती से लव जिहाद का मामला सामने आया है। आरोपी ने नाम बदलकर दोस्ती की। फिर शादी करने का झांसा देकर रेप किया। युवती ने जब शादी की बात कही तो आरोपी ने पहले धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। युवती ने इनकार किया तो उसे शादी की बात करने के लिए घर बुलाया। यहां आरोपी के भाई ने भी पीडि़ता से छेड़छाड़ कर दी। मामले में एक भाई पर रेप तो दूसरे पर छेड़छाड़ के मामले में केस दर्ज हुआ है।
जूनी इंदौर पुलिस के मुताबिक 23 साल की युवती की शिकायत पर आशू उर्फ अशरफ मंसूरी और उसके भाई बुरकान के खिलाफ रेप, छेड़छाड़, धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम और एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पीडि़ता ने बताया कि 2018-19 में हेलो एप के माध्यम से अशरफ मंसूरी ने दोस्ती की। तब उसने अपना नाम आशू बताया। पूरा नाम पूछने पर उसने कहा कि चिंता मत करो मैं हिंदू ही हूं। मेरा एक दोस्त मुस्लिम है। आईडी उसने बनाई है। इसके बाद मैंने उसकी बात पर विश्वास कर उससे बात करने लगी। करीब एक माह तक बातचीत होने के बाद आशू ने मिलने खजराना इलाके में बुलाया। यहां कार से बायपास पर गए। यहां आशू ने प्यार की बातें कीं। कहा कि वह मुझसे शादी करना चाहता है। इसके बाद उसने कार में ही संबंध बनाए। आशू हर बार अलग कार लेकर आता। वह मुझे साथ ले जाकर संबंध बनाता। करीब आठ माह बाद मुझे पता चला कि आशू मुस्लिम है। मैंने उससे धोखे में रखने का कारण पूछा तो उसने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। मैंने बातचीत बंद की तो वह दूसरे नंबरों से कॉल करने लगा।
हाथ की नस काटी, छत से कूदने की धमकी दी
इसके बाद आशू ने कॉल कर अपने हाथ की नस काटी और छत से कूदने की धमकी दी। कहा कि मेरी मौत की जिम्मेदारी तुम्हारी होगी। पुलिस तुम्हें और तुम्हारे परिवार को पकड़ लेगी। इसके चलते मैंने उससे फिर से बातचीत शुरू कर दी। करीब आठ माह पहले आशू नवलखा काम्प्लेक्स में अपनी दीदी के यहां ले गया। यहां भी उसने संबंध बनाए। करीब तीन माह पहले उसने कहा कि वह शादी तो कर लेगा, लेकिन मुस्लिम धर्म अपनाना पड़ेगा। इस बात से इंकार कर दिया। इस पर उसने मारपीट करते हुए जाति सूचक शब्द कहे।
बात करने बुलाया ओर बंद कमरे में की छेड़छाड
पीडि़ता ने बताया कि 8 दिसबर को अशरफ के घर वालों ने बात करने बुलाया। यहां पर उसका भाई बुरकान, पिता उस्मान और मां सहित अन्य लोग मौजूद थे। बुरकान ने कहा कि 20 से 25 हजार रुपए ले लो और अशरफ से बात करना बंद कर दो। इसके बाद बुरकान हाथ पकडक़र अंदर कमरे में ले जाने लगा। और जोर जबरदस्ती करने लगा। इस दौरान में घबरा गई। धक्का मारते हुए बाहर की तरफ भागी और सीधे वहां से निकलकर अपने घर आ गई। डर के चलते परिवार को बात नहीं बताई। बाद में मैंने अपने चचेरे भाइयों को इस बात की जानकारी दी। मामले में अफसरों से मिलने के बाद अशरफ की शिकायत की। है।
इंदौर
पहले दोस्ती, फिर लव जिहाद का शिकार बनाया
- 13 Dec 2023