बुरहानपुर। मप्र विधानसभा में चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद ही प्रदेश की पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। पुलिस लगातार आपराधिक मानसिकता वाले लोगों की धड़ पकड़ कर रही है। इसी के तहत एक फरार वारंटी देवसिंह पिता सुभान मोरे को नेपानगर थाना पुलिस ने बीमा एजेंट बनकर उसका पता निकाला और गिरफ्तार किया। आरोपी डवाली खुर्द की बजाए नागझिरी गांव में जाकर रह रहा था। वहीं दूसरे मामले में बुरहानपुर पुलिस ने एक आरोपी को इंदौर के खजराना से गिरफ्तार किया है।
एसपी ने किया है विशेष टीम का गठन
फरार आरोपियों की धड़ पकड़ के लिए एसपी देवेंद्र पाटीदार ने विशेष टीम का गठन किया है। टीम की ओर से लगातार स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी की जा रही है। गुरूवार को धारा 138 के तहत आरोपी राजुल पिता गणेश राठौर 35 निवासी बैंक कॉलोनी मरीचिका गार्डन के पास लालबाग रोड को इंदौर के खजराना से गिरफ्तार किया। कार्रवाई में वरिष्ठ आरक्षक प्रशांत राऊत, प्रआर हीरालाल काजले, सायबर सेल आरक्षक ललित शामिल रहे।
बुरहानपुर
पहले पुलिस बनी बीमा एजेंट, फिर फरार वारंटी को दबोचा
- 20 Oct 2023