Highlights

भोपाल

पहली बार क्राइम ब्रांच ने तैयार की शहर बदमाशों की यूनिक आईडी

  • 01 Dec 2022

भोपाल। प्रदेश में पहली बार राजधानी पुलिस ने बदमाशों का यूनिक आईडी नंबर तैयार किया है। इसके लिए भोपाल क्राइम ब्रांच ने एक अल्फाबेटिकल रजिस्टर बनाया है, जिसमें शहर के 6327 आदतन बदमाशों की कुंडली बनाई गई है। ये कुंडली बदमाशों की 14 किस्म की जानकारी के साथ तैयार हुई है।
स्कॉटलैंड और यूएस पुलिस भी बदमाशों की पहचान इसी यूनिक आईडी से करती है। यूं तो किसी भी बदमाश की जानकारी क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (सीसीटीएनएस) में भी है। सीसीटीएनएस में किसी बदमाश की कुंडली तलाशने पर पूरे देश में लाइव सर्च करता है, जिसमें बहुत वक्त लगता है। दावा है कि इसलिए ये रजिस्टर पुलिस के लिए काफी कारगर साबित होगा।
इस रजिस्टर को तैयार करने का विचार करीब चार महीने पहले आया। भोपाल में कमिश्नरेट बनने के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच के तौर-तरीके समझने के लिए तब डीसीपी क्राइम अमित कुमार को मुंबई भेजा गया था। मुंबई क्राइम ब्रांच ने भी बदमाशों का अल्फाबेटिकल रजिस्टर बनाया है।