इंदौर। अक्सर गुंडों बदमाशों और अपराधियों को पकडऩे में दिन रात एक कर देने वाले पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी मंगलवार को एक मेले में पहुंचे. इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरदं देउस्कर और उनके साथ यहां आए अधिकारियों ने मेले में कई स्टाल्स पर व्यंजनों का स्वाद भी चखा.इसके साथ ही मेले में लगे झूलों और खाली जगहों पर पुलिस परिवार के बच्चों को मस्ती करता देख उनके चेहरों पर भी मुस्कान आ गई.
दरअसल देशभक्ति और जनसेवा करते हुए अधिकांश समय अपनी ड्यूटी को ही देते हैं और अपने परिवार को बहुत ही कम ही समय निकाल पाते हैं और उन्हें कहीं पर घुमाने-फिराने ले जाने का समय वह कभी कभार ही निकाल पाते हैं. ऐसे में पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर द्वारा नई पहल करते हुए शहर में पहली बार पुलिस परिवारों और बच्चों के लिए इंद्रधनुष- प्रथम पुलिस कमिश्नरेट मेला 2023 का आयोजन डीआरपी लाइन इंदौर के ग्राउंड पर किया गया, जिसका उद्घाटन पुलिस आयुक्त मकरंद देऊस्कर ने किया. यह दो दिवसीय मेला 26 और 27 जनवरी को रहेगा.
यह मेला केवल पुलिस परिवार के बच्चों एवं परिजनों के लिए ही है. उक्त मेले में पुलिस परिवार के बच्चों के लिये विभिन्न प्रकार के मनोरंजक झूले लगाये गये है, जो पूर्णत: नि:शुल्क है तथा एक फूड झोन भी रखा गया है, जिसमें नाममात्र के शुल्क पर पुलिस परिवार के सदस्यगण विभिन्न प्रकार के लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं.
मेले के उद्घाटन के अवसर पर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने मेले का भ्रमण कर वहां पर पुलिस परिवार के सदस्यों ने जो विभिन्न स्टॉल्स लगाए हैं, उनके द्वारा बनाए गए विभिन्न लजीज व्यंजनों का लुफ्त भी उठाकर, सभी का उत्साहवर्धन किया.
इस अवसर पर भी श्री देउस्कर ने कहा कि, हमारे पुलिस परिवार के सदस्यों व बच्चों के मनोरंजन व उन्हें अपने परिसर में ही उल्लासपूर्ण माहौल मिले, इसी को ध्यान में रखते हुए, इस मनोरंजक मेलें का आयोजन किया गया है तथा पुलिस परिवार की महिलाएं एवं सदस्य भी स्वावलंबी बने और उन्हें कुछ करने के नए अवसर भी प्राप्त हो इसी को ध्यान में रखते हुए इंदौर पुलिस द्वारा इस प्रकार के आयोजन किए जा रहे हैं जो आगे भी निरंतर रूप से जारी रहेंगे.
मेले में पुलिस अधिकारियों ने मनोरंजन गेम और झूलों के साथ ही यहां पर चल रहे मैजिशियन शो में कलाकार के जादू का आनंद भी लिया.
मेले में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) मनोज कुमार श्रीवास्तव, पुलिस उपायुक्त (यातायात प्रबंधन) मनीष कुमार अग्रवाल, पुलिस उपयुक्त (मुख्यालय) जगदीश डावर, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्रीमती सीमा अलावा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमरेंद्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल इंदौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, रक्षित निरीक्षक दीपक कुमार पाटिल सहित अन्य अधिकारी, पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
इंदौर
पहली बार पुलिस परिवारों के लिए लगाया मेला
- 27 Dec 2023