Highlights

इंदौर

पहली बार सिख समाज का नि:शुल्क सामूहिक विवाह 13 फरवरी को

  • 04 Feb 2022

इंदौर। गुरु हरिराय साहिब के प्रकाश पर्व पर गांधीनगर गुरु द्वारे में पहली बार सिख समाज का नि:शुल्क सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन रखा गया है। 13 फरवरी, रविवार को आयोजित इस सामूहिक विवाह में सिख समाज के रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह की रस्म करवाई जाएगी। बाहर से भी प्रविष्टियां प्राप्त हो रही हैं। आयोजन की जानकारी देते हुए मंजीत सिंह टुटेजा ने बताया कि गांधीनगर में पहली बार सिख समाज का यह सामूहिक विवाह का आयोजन होने जा रहा है। जिसको लेकर अलग-अलग समितियां बनाकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। समारोह में विवाह के लिए इंदौर और आसपास के शहरों के अलावा बाहर के राज्यों से भी प्रविष्टियां प्राप्त हो रही हैं।