Highlights

इंदौर

पहली मंजिल से गिरे बुजुर्ग की मौत

  • 04 Jul 2024

इंदौर एक बुजुर्ग घर की पहली मंजिल पर ही टहल रहे थे वहीं से गिर गए और उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बुजुर्ग की मौत का पहला मामला आजाद नगर थाना क्षेत्र के मुसाखेड़ी का है।  मृतक 78 वर्षीय गोकुल है । रिश्तेदार अभिषेक के अनुसार गोकुल घर की पहली मंजिल पर टहल रहे थे, वहीं से असंतुलित होकर नीचे आ गिरे। उन्हें अस्पताल लेकर गए लेकिन जान नहीं बची।
यहां भी वृद्ध की गई जान
इधर बुजुर्ग की मौत का दूसरा मामला जूनी इंदौर थाना इलाके में सामने आया है । पुलिस के अनुसार मृतक का नाम कन्हैयालाल पिता सीताराम उम्र 63 साल निवासी एमवाय एच के सामने फुटपाथ है।  कल वह जूनी इंदौर ब्रिज से नीचे गिर गए।  अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया । बताया जा रहा है कन्हैयालाल का परिवार जबलपुर का रहने वाला है, फिलहाल परिवार से संपर्क करने की कोशिश पुलिस कर रही है दोनों ही मामलों में मर्ग कायम किए गए हैं।