Highlights

इंदौर

पहली लहर में बकाया बिजली बिल वालों को आज अंतिम मौका

  • 31 Jan 2022

एक मुश्त जमा करने पर 40प्रतिश, 6 किश्तों में 25 प्रतिशत तक की छूट
इंदौर। कोरोना की पहली लहर में ऐसे उपभोक्ता, जिनके बिजली के बिल 31 अगस्त तक बकाया हैं, उनके लिए मप्र पश्चिम बिजली कंपनी ने 31 जनवरी 2022 तक के लिए सुविधा दी है। इसके तहत उन बकाया राशि पर किसी प्रकार का सरचार्ज नहीं लगेगा। इसके साथ ही अगर वे मूल राशि एक साथ जमा करना चाहते हैं, तो उस पर 40 प्रतिशत तथा 6 किश्तों में जमा करना चाहते हैं तो उस पर 25 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। कंपनी ने 1 किलो वाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस समाधान बिजली योजना का लाभ लें।
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित तोमर ने बताया कि 2020 में जब कोरोना की पहली लहर आई थी, तब लंबे समय रहे लॉकडॉउन व कफ्र्यू के कारण लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी। वे बिल की राशि जमा करने की स्थिति में नहीं थे। इसके चलते उन्हें यह छूट दी गई थी कि वे सितम्बर से सिर्फ चालू महीने का बिल जमा करें बाकी अप्रैल 2020 से अगस्त 2020 के बिल की राशि कुछ समय बाद जमा करने को कहा गया था। अब उक्त बकाया राशि भरने के लिए समाधान योजना शुरू की गई है। इसमें बकाया एक मुश्त जमा करने पर 40 प्रतिशत तथा 6 किश्तों में जमा करने पर 25 प्रतिशत की छूट रहेगी। इसमें भी मूल राशि पर कोई सरचार्ज या पेनल्टी नहीं लगाई है।