Highlights

खेल

पहले वन-डे में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया

  • 19 Jul 2021

कोलंबो। भारत ने पहले वन-डे में श्रीलंका को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने नौ विकेट के नुकसान पर 262 रन बनाए। जवाब में भारत ने 36.4 ओवर में तीन विकेट पर 263 रन बनाकर मैच जीत लिया। धवन ने 95 गेंद में छह चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 86 रन की पारी खेली। धवन इस पारी के दौरान वन-डे में छह हजार रन पूरे करने वाले 10वें भारतीय बल्लेबाज भी बने। वहीं, ईशान ने 42 गेंदों में 59 रनों की बेहतरीन पारी खेली। यह ईशान का डेब्यू मैच था। अपने पहले मुकाबले में ही ईशान ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया को बेहतरीन शुरूआत दिलाई। 24 गेंदों में नौ चौके की मदद से ताबड़तोड़ 43 रन बनाए। इसके लिए शॉ को मैन आॅफ द मैच चुना गया।
बता दें कि शॉ की धमाकेदार शुरूआत के कारण भारत ने पांच ओवर में बिना विकेट खोए 57 रन बनाए जो वन-डे में इतने ओवरों के बाद उसका सर्वाधिक स्कोर है। इससे पहले 2020 में भारत ने आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में बिना विकेट खोए 53 रन बनाए थे। वहीं, श्रीलंका की तरफ से आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे चमिका करूणारत्ने नाबाद 43 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे जबकि कप्तान दासुन शनाका (39), चरथ असालांका (38) और अविष्का फर्नांडो (32) ने भी उपयोगी पारियां खेली। भारत की तरफ से दीपक चाहर (37 रन देकर दो विकेट), कुलदीप यादव (48 रन पर दो विकेट) और युजवेंद्र चहल (52 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी की। 

सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले बने दुनिया के चौथे क्रिकेटर
श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में 23 रन बनाते ही शिखर धवन वन-डे में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले दुनिया के चौथे क्रिकेट बन गए। उन्होंने 140 पारियों में यह कमाल किया। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला (123), भारतीय कप्तान विराट कोहली (136) और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (139) ऐसा कर चुके हैं।