इंदौर। भंवरकुआं थाने में फाइनेंस कंपनी में काम करने वाली युवती ने राजस्थान में रहने वाले युवक पर रेप, ब्लैकमेल और मारपीट का केस दर्ज कराया है। आरोपी ने कॉलेज में घुसकर भी युवती को पीटा था। वह गुरुवार को युवती के ऑफिस पहुंच गया और दोस्ती रखने की बात कर यहां भी धमकाने लगा। दूसरे मामले में जेल से छूटकर एक आरोपी ने विक्टिम के साथ दोबारा रेप किया।
टीआई संतोष दूधी के मुताबिक 20 साल की युवती ने बताया कि वह सोनिया गांधी नगर में रहती है। वह एक फाइनेंस कंपनी में काम करती है। 2020 में उसकी पहचान इंस्ट्राग्राम के जरिए आकाश माहेश्वरी निवासी झालावाड़ (राजस्थान) से हुई थी। वीडियो कॉल के दौरान आरोपी ने उसके कई फोटो ले लिए। इससे नाराज होकर उसने आरोपी के साथ बात करना बंद की तो उसने सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने की धमकी दी। युवती को 8 नवंबर 2021 को अग्रसेन चौराहे के ओयो होटल में मिलने बुलाया और रेप किया।
बुधवार को आरोपी ने युवती को फिर कॉल किया। मोबाइल नहीं उठाने पर भंवरकुआ इलाके के एक कॉलेज में आकाश पहुंचा और यहां मारपीट की। युवती ने अपने भाई को बुला लिया। इस पर आकाश चला गया। गुरुवार को आकाश फिर से युवती के ऑफिस पहुंचा और यहां युवती को अपने साथ चलने के लिए दबाव बनाने लगा। यहां युवती के पिता पहुंचे तो आकाश ने उनसे भी विवाद किया। पीडि़ता ने परिवार के साथ थाने आकर पुलिस को पूरी जानकारी दी और केस दर्ज कराया है।
जेल से छूटकर फिर किया रेप
भंवरकुआ पुलिस ने एक 19 साल की युवती की शिकायत पर भी राहुल पुत्र संतोष मीणा निवासी शनि गली पवनपुरी के खिलाफ दूसरी बार रेप के मामले में केस दर्ज कराया है। पीडि़ता ने बताया कि वह राहुल को तीन साल से जानती थी। दोनों के बीच बातें होती थीं। 12 नवंबर 2019 राहुल के खिलाफ रेप के मामले में केस दर्ज कराया था। इसमें वह जेल चला गया था। इस दौरान राहुल के पिता संतोष घर आए और मामले में समझौता करने की बात करते हुए शादी कराने की बात की। इस दौरान दस्तावेज पर लिखापढ़ी करने के बाद पीडि़ता ने समझौता कर लिया, लेकिन जेल से छूटने के बाद राहुल ने शादी की बात से इनकार कर दिया। 4 दिसंबर को राहुल ने बात करने युवती को उद्योग नगर स्थित ओयो होटल में बात करने बुलाया और यहां फिर से रेप किया। पीडि़ता ने शादी की बात की तो आरोपी ने इस बात से इनकार कर दिया। मामले में पीडि़ता ने अपने परिवार को बात बताई। राहुल के खिलाफ गुरुवार को केस दर्ज किया गया।
इंदौर
फाइनेंस कंपनी की वर्कर से ज्यादती, दूसरी घटना में जेल छूटे आरोपी ने दोबारा दुष्कर्म किया
- 10 Dec 2021