Highlights

खेल

फाइनल जीतने वाली टीम को मिले इतने रुपये

  • 15 Nov 2021

दुबई। टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी की तरफ से लगभर 12 करोड़ रुपये मिले हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया से तीसरी बाई आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में हारने वाले न्यूजीलैंड को करीब छह करोड़ रुपये मिले हैं।
चैंपियन को: करीब 12 करोड़ रुपए
रनरअप को: करीब 6 करोड़ रुपए
सेमीफाइनल में हारने वाली टीम को: करीब 3 करोड़ रुपए
फाइनल में दिए गए अवॉर्ड
मिचेल मार्श: प्लेयर ऑफ द मैच (50 गेंदों पर 77 रन बनाकर नाबाद रहे)।
डेविड वार्नर: प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट (सात मैचों में 48.17 की औसत से 289 रन बनाए)।

साभार अमर उजाला