इंदौर। बाणगंगा इलाके में नकली बायोडीजल बनाने की सूचना पर क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए दबिश देकर लाखों रुपए का नकली बायोडीजल जब्त किया।
क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना बाणगंगा क्षेत्र स्थित ग्राम जाख्या में फैक्ट्री में अवैध रूप से नकली बायोडीजल का निर्माण कर भंडारण व विक्रय किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच इंदौर ने खाद्य विभाग की टीम को साथ लेकर संयुक्त रूप से मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी गई। जहां पर फैक्ट्री में निरीक्षण करते संचालक रिंकू उफऱ् मदन मोहन तलवडिया नि सुखलिया गांव व श्रीराम भील नि ग्राम देवली जिला शाजापुर हाल - गणेश धाम थाना बाणगंगा फैक्ट्री में नकली बायोडीजल का निर्माण किया जाकर अलग अलग स्थानों पर सप्लाई किया जा रहा था जिसकी कीमत लाखो रुपए की होकर करीब 5,300 लीटर फैक्ट्री में रखा मिला।
संयुक्त टीम द्वारा दी गई दबिश पर संचालक रिंकू उफऱ् मदन मोहन तलवडिय़ा द्वारा भण्डारण कर रखे नकली बायोडीजल को खाद्य विभाग की टीम द्वारा जप्त कर, उक्त सामग्री की जांच कर नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इंदौर
फैक्ट्री में बना रहे थे नकली बायोडीजल, क्राइम ब्रांच इंदौर एवं खाद्य विभाग की संयुक्त छापामार कार्यवाही
- 23 Aug 2023