इंदौर। सांवेर रोड पर कल रात जूते - चप्पल की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते ही इस आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। रात में आग पर सुबह तक करीब 50 टैंक पानी डाला गया, लेकिन इसके बाद भी पूरी तरह काबू नहीं हो सकी।
फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम के अनुसार रात करीब तीन बजे सूचना मिली थी कि सांवेर रोड पर विजय लक्ष्मी इंडस्ट्रीज में आग लगी है। यहां पर जूते-चप्पल बनाने का काम होता है। सूचना मिलते ही फायर फा इटर वाहनों के साथ दमकलकर्मियों को मौके पर रवाना किया गया। उनके पहुंचने के पहले ही आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया था और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। आग से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
दमकलकर्मियों ने आते ही चारों ओर से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन प्लास्टिक व रबर के तैयार जूते-चप्पल व कच्चा माल होने के चलते आग बुझाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। सुबह तक करीब 50 टैंक पानी डाला गया, लेकिन इसके बाद भी आग पूरी नहीं बुझ सकी।
इंदौर
फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 50 टैंक पानी डालने के बाद भी नहीं पा सके काबू
- 03 Dec 2021