इंदौर। भंवरकुआ इलाके में काम के दौरान एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत से गिरने से युवक की मौत हो गई। बिल्डिंग के सरिए में लॉक लगाने के दौरान हादसा हुआ। पुलिस के मुताबिक शव का बुधवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
पुलिस के मुताबिक घटना उद्योग नगर की है। यहां करण (19) पुत्र बलराम निवासी नायता मुंडला मंगलवार शाम करीब चार बजे एक बिल्डिंग की छत पर सरिए बांधने के दौरान लॉक लगा रहा था। वह 30 फीट उंचाई पर सिर के बल झुककर काम कर रहा था। इसी दौरान वह नीचे आ गिरा।
उसे सिर में गंभीर चोट लगने के चलते चचेरा भाई लोकेश और अन्य कर्मचारी एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां कुछ देर उपचार के बाद उसने दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक हादसे को लेकर जांच की जा रही है। लापरवाही बरतने वाले के मामले में कार्रवाई की जाएगी।
इंदौर
फैक्ट्री से गिरा युवक, मौत
- 13 Sep 2023