Highlights

इंदौर

फॉगिंग मशीन से छिड़काव के साथ लोगों को कर रहे अलर्ट, डेंगू व मलेरिया को लेकर लापरवाही न बरतें आमजन

  • 07 Sep 2021

इंदौर। निगम ने शहर में डेंगू ओर मलेरिया के मरीज बढऩे के चलते कई जोनों में कर्मचारियों से मशीन के माध्यम से क्रूड ऑयल का छिड़काव करवाया। इस दौरान निगम के बड़े अधिकारी भी स्थिती पर जायजा लेते रहे। अलर्ट रहने के लिए निगम की गाडिय़ों से अलाउसमेंट भी करवाया गया। शहर में पिछले कई दिनों से लगातार मरीज बढ़ रहे है। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा सभी एनजीओ की टीम, सीएसआई, सहायक सीएसआई दरोगा को अपने-अपने जोन एवं वार्ड क्षेत्रों में नागरिकों को जागरूक करने के लिए और छिड़काव करने के निर्देश दिए गए थे। जिसमें जोन 4 के भागीरथपुरा , वार्ड 17 कुशवाह श्री नगर, वार्ड 10 महेश यादव नगर वार्ड 11, वार्ड 13 छोटा बांगड़दा मेन रोड अनाज मंडी के पास कई स्थानों पर छिड़काव किया गया।
 इसी तरह जोन 7 के वार्ड 29 विजयनगर गली नंबर 1 से 10, जोन क्रमांक 10 वार्ड 42, जोन क्रंमाक 3 के वार्ड 58 अहिल्यापल्टन रोड़, वार्ड 56 ऊषा फाठक रहवासियों के डोर टू डोर जीप द्वारा एलाउंमेट करके समझाइश दी गई। वही वार्ड 31 शिव बस्ती पानी की टंकी बॉम्बे हॉस्पिटल के पीछे वार्ड 39, 32, 13, 40, 43, 62, 61 व 45, जोन 11 क्षेत्र बड़ी ग्वाल टोली वार्ड 48 में लोगों को समझाईश देकर छिड़काव कराया गया। निगम के मुताबिक जिन इलाकों में डेंगू ओर मलेरिया संबधी मरीजों की संख्या ज्यादा है। वहां टीमों को अलर्ट पर रखा गया है।