Highlights

हरियाणा

फिजिकल रिलेशन से इनकार करने पर लिव-इन पार्टनर ने पेंचकस से गोदा...

  • 19 Aug 2023

गुरुग्राम. साइबर सिटी गुरुग्राम के नाहरपुर रूपा इलाके में 28 साल की युवती पर लिव-इन पार्टनर ने पेंचकस से जानलेवा हमला कर दिया. यह घटना गुरुवार शाम 4 बजे की है. युवती अपने घर में थी, तभी यूपी का रहने वाला शिवम उसके घर पहुंच गया. वो युवती पर शारीरिक संबंध बनाने का दवाब बनाने लगा. युवती ने विरोध किया तो युवक ने उसके गले और चहरे पर पेंचकस से ताबड़तोड़ हमले कर दिए. एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने कहा कि आरोपी शिवम को गिरफ्तार कर लिया गया है. शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि शिवम और युवती एक साल से लिव-इन में रह रहे थे. दोनों यूपी के रहने वाले हैं. शिवम युवती को शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करता था.
साभार आज तक