Highlights

बैतूल

फौजी बेटे ने माता-पिता को पीटा, पेशाब पिलाई

  • 14 Dec 2023

रातभर घर से बाहर रखकर ठंडा पानी डालता रहा, ग्रामीणों ने बचाया
 बैतूल। बैतूल में फौजी बेटे ने बूढ़े माता-पिता से मारपीट की। रात भर ठंड में घर से बाहर रखा। उन पर पानी डालता रहा। जब पिता ने पीने के लिए पानी मांगा तो उन्हें पेशाब पिला दी। जी नहीं भरा तो पिता की मूंछें काट दीं।
मामला रविवार रात को मुलताई क्षेत्र के ग्राम टेमझिरा (ब) का है। ग्रामीणों ने बुजुर्ग दंपती को मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। मंगलवार शाम को उन्हें बैतूल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पिता सर्जिकल वार्ड और मां ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है। पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बुजुर्ग दंपती का कहना है कि बेटा 65 लाख रुपए मांग रहा है। हमारी चार एकड़ जमीन बेचने के लिए दबाव बना रहा है।
पिता बोले- बेटा रातभर डंडे से मारता रहा-
पीड़ित पिता ने बताया, छोटा बेटा आर्मी में है। छुट्टी पर घर आया है। 10 दिसंबर की रात को शराब पीकर घर आया। उसने हमसे रुपए मांगे। रुपए नहीं दिए तो पत्नी और मुझसे मारपीट की। घर से बाहर निकाल दिया। हमारे बिस्तर पर भी पानी डालकर गीला कर दिया। इसके बाद हम दोनों पर ठंडा पानी डालता रहा। रातभर डंडे से मारता रहा। मारते हुए दोहराता- क्यों चोट लग रही है या नहीं लग रही। पिटाई से बदहवास होकर जब मैंने पानी मांगा तो उसने एक बाल्टी में पेशाब कर दी और वही मुझे पिला दिया। इसके बाद उसने मेरी मूंछें भी काट दीं।
गांववालों ने दंपती को बेटे से बचाया-
दंपती का बड़ा बेटा नैनपुर में रहता है। घटना के बारे में पता चलते ही वह माता-पिता से मिलने आया। उसने बताया, मुझे गांववालों से पता चला है कि रविवार देर रात मां भाई से बचकर गांव की तरफ भागी। ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ी तो उन्होंने मां को बचाया और कपड़े दिए। इसके बाद सुबह पिता को मुलताई थाने लेकर गए। बुजुर्ग पिता की हालत ज्यादा खराब है। उन्हें डॉक्टरों ने सर्जिकल वार्ड में रखा है।
कानपुर में पोस्टेड है आरोपी बेटा-
बुजुर्ग दंपती के दो बेटे और तीन बेटियां हैं। बड़ा बेटा नैनपुर में ठेके पर खेती लेकर गुजर बसर करता है। तीनों बेटियों की शादी हो गई है। बड़ी बेटी माता-पिता के पास अस्पताल में है। उसने बताया कि छोटा भाई उत्तर प्रदेश के कानपुर में 19 कुमाऊ रेजिमेंट में पोस्टेड है। उसकी अभी जनरल ड्यूटी है। तीन-चार दिसंबर को छुट्टी लेकर गांव आया है, तभी से माता-पिता के साथ मारपीट कर रहा है। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।