ग्वालियर। एक युवती को अश्लील फोटो के जरिए ब्लैकमेल और उसके साथ गलत काम करने का मामला सामने आया है. आरोपी युवक ने मंदिर में युवती से शादी का नाटक किया, फोटो खींचे और उसके बाद उसे लेकर गुजरात चला गया. यहां उसे जान से मारने की धमकी देकर गलत काम करता रहा. आरोपी युवती के भाई का साला लगता है. आखिर में तंग आकर युवती ने थाने में शिकायत की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
ग्वालियर के महाराज पुरा थाने में बहोड़ापुर इलाके की रहने वाली 19 साल की युवती ने शिकायत दर्ज कराई है. थाने ने दर्ज एफआईआर के मुताबिक महावीर नगर इलाके में रहने वाला श्याम सिंह उर्फ आशु बघेल उसके भाई का साला लगता है. एक दिन जब वह नहा रही थी, उस दौरान श्याम ने उसके अश्लील फोटो खींच लिए. इन फोटो के जरिए आरोपी ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.
आशु ने 6 जून 2021 को एक मंदिर में बुलाकर उसके साथ जबरन शादी का नाटक किया और फोटो खींच लिए. उसके बाद आरोपी उसे भाई के घर छोड़कर चला गया. युवती ने बताया कि वह बदनामी के डर से चुप रही. इसके बाद 12 फरवरी 2022 को आरोपी ने उसे फोटो वायरल करने की धमकी देकर घर से बुलाया. आरोपी उसे ग्वालियर से गुजरात के सूरत ले गया. सूरत में आशु उसके साथ गलत काम करता रहा.
ग्वालियर लौटने के बाद थाने पहुंची युवती
इसी बीच घर वालों का दबाव बढ़ा तो श्याम उर्फ आशु युवती को गुजरात से ग्वालियर ले आया. उसने ग्वालियर आ कर युवती को उसके भाई के घर छोड़ दिया. जब परिवार वालों ने पूछताछ की तो युवती ने अपने भाई को पूरी घटना बताई. भाई ने साले की करतूत सुनी तो बहन को लेकर महाराजपुरा थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई. महाराजपुरा सीएसपी रवि सिंह भदौरिया ने बताया कि एक युवती ने थाने में गलत काम की शिकायत दर्ज कराई है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उसकी तलाश की जा रही है. वह जल्द ही गिरफ्त में होगा.
ग्वालियर
फोटो खींच 19 साल की लड़की के साथ किया गंदा काम
- 16 May 2022