Highlights

इंदौर

फुटेज से पकड़ाए लुटेरे, महिला का पर्स लूटकर भागे थे बदमाश

  • 26 Feb 2022

इंदौर। सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने एक महिला का पर्स लूटने वाले दो आरोपियों को फुटेज के आधार पर तलाश कर गिरप्तार किया है। आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
सेंट्रल कोतवाली थाने पर एश्वर्या खाडिलकर  द्वारा शिकायत की गई कि बुधवार को दोपहर  वह अपनी ममेरी बहन हर्षिता बारगल के साथ विजय नगर से अपनी एक्टिवा से अपने घर जा रही थी जैसे ही  रिवर साइड रोड खातीपुरा पहुचे तो पीछे से मोटर सायकल का चालक व उसका एक अन्य साथी अपनी गाडी से आया तथा इसके पास मे अपनी गाडी को रोककर बगल से खडा हो गया तथा कंधे पर लटके हुए पर्स को उक्त बाईक पर पीछे बैठे व्यक्ति ने खींच लिया । पर्स खींचते समय फरियादिया जमीन पर गिर गयी जिससे जमीन पर गिरने से महिला को कंधे मे अंदरूनी चोट आयी, जब तक महिला संभल पाती तब उक्त दोनो व्यक्ति वहाँ से इसका बैग छीनकर भाग गये। महिला की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई।
बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिले। बताये गये हुलिये व फुटेज के आधार पर घटना मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल के न बर की जानकारी एकत्रित कर त्वरित कार्यवाही करते हुये बाणगंगा क्षेत्र के दो संदिग्धों जितेंद्र पिता सुरेन्द्र पाल ,जगदीश नगर एवं संदीप पिता लखन लोधी ,न्यू गोविंद कालोनी को पकड़ा। जिन्होनें पूछताछ उपरांत अपना जुर्म स्वीकार किया जिस पर आरोपियों को गिरफ्तार किया।