Highlights

इंदौर

फुटेज से पकड़ाया शातिर लुटेरा,17 मोबाइल बरामद

  • 11 Aug 2023

नशेड़ी साथियों के साथ मिलकर कई वारदातें करना कबूला
इंदौर। परदेशीपुरा इलाके में नाबालिग से मोबाइल लूट के मामले में पुलिस ने जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्त में लिया है। आरोपी से 17 मोबाइल बरामद किए गए हैं। आरोपी ने अपने नशेड़ी साथियों के साथ कई वारदातें करना कबूला है। आरोपी खिलाफ पहले से ही 11 केस दर्ज हैं।
करीब एक सप्ताह पहले 17 साल के पीयूष पिता दिनेश लोधी,टापू नगर से बाइक सवार दो बदमाशों ने नंदाननगर सांई मंदिर के पास से मोबाइल लूट लिया था। परदेशीपुरा पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने स्पाट के फुटेज निकाले तो पाया कि बाइक के पीछे अधिवक्ता का मोनो बना हुआ है। जांच में पता चला कि इस हुलिये बाइक विजयनगर से चोरी हुई थी और मनोज उर्फ  मन्नु  वर्मा से जब्त की गई थी। मनोज उर्फ मन्नु के फोटो को फुटेज से मिलाया तो स्पष्ट हुआ कि मोबाइल लूट में ये भी शामिल था।
पुलिस  टीम ने निरंजनपुर नई बस्ती में संदिग्ध मनोज उर्फ  मन्नु को पकड़ा । इससे पूछताछ की तो उसने अपने साथी विशाल बुंदेला के साथ मिलकर नंदा नगर सांई मंदिर के पास से मोबाइल लूट की वारदात कबूली। इसके बाद पुलिस ने मनोज उर्फ  मन्नु से स ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि बीते एक माह में अपने साथी विशाल व एक अन्य साथी के साथ मिलकर अलग-अलग स्थानों से कई लोगों से मोबाइल छीने हैं। पुलिस ने उसके पास से अभी तक 17 मोबाइल बरामद किए हैं। कुछ और मोबाइल जब्त होने की संभावना है।
खजराना पुलिस ने फरार मोबाइल लुटेरे को पकड़ा
उधर, खजराना पुलिस ने भी मोबाइल लूट की वारदात का पदार्फाश करते हुए जून माह में मोबाइल लूट के मामले में दो आरोपियों अयाज खान  एवं मुस्तकीम खान को गिरफ्तार किया था। इन्हें जेल भेज दिया गया था। इनका एक साथी सैयद युसूफ अली उर्फ  गोलू इस मामले में फरार चल रहा था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि फरार आरोपी सैयद युसूफ अली उर्फ गोलू खजराना इलाके में बाइक पर घूम रहा है। वह फिर से किसी वारदात को अंजाम दे सकता है। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर फरार आरोपी को पकडक़र उससे वह बाइक भी जब्त कर ली है जो मोबाइल लूट की वारदात में प्रयुक्त हुई थी।